प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

वायव्य ^१ वि॰ [सं॰]

१. वायु संबंधी ।

२. वायुघटित । वायु से बना हुआ ।

३. जिसका देवता वायु हो ।

वायव्य ^२ संज्ञा पुं॰

१. वह कोण या दिशा जिसका अधिपति वायु है । उत्तरपश्चिम का कोना । पश्चिमोत्तर दिशा ।

२. वायु पुराण ।

३. एक अस्त्र का नाम ।

४. स्वाती नक्षत्र (को॰) ।