वामावर्त
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनवामावर्त वि॰ [सं॰]
१. दक्षिणावर्त का उलटा । (वह फेरी) जो किसी वस्तु (देवप्रतिमा आदि) की बाई ओर से आरंभ की जाय । जैसे,—वामावर्त परिक्रम ।
२. (वह चक्कर) जो बाईं ओर से चला हो ।
३. जिसमें बाईं ओर का घुमाव या भँवरी हो । जैसे,—वामावर्त शंख । विशेष—शंख दो प्रकार के होते हैं—एक वामावर्त, दुसरा दक्षिणावर्त । दक्षिणवर्त शंख अत्यंत शुभ और दुष्प्राप्य कहा जाता है ।