प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

वामन ^१ वि॰ [सं॰]

१. बौना । छोटे डील का ।

२. ह्रस्व । खर्व ।

३. विनत । नम्र (को॰) ।

४. पूज्य । अभिवाद्य (को॰) ।

५. दुष्ट । नीच । ओछा (को॰) ।

वामन ^२ संज्ञा पुं॰

१. विष्णु ।

२. शिव ।

३. एक दिग्गज का नाम ।

४. एक प्रकार का घोड़ा, जो डीलडौल में छोटा होता है ।

५. दनु के एक पुत्र का नाम ।

६. एक नाग का नाम ।

७. गरुड़वंशी एक पक्षी का नाम ।

८. क्रौंच द्वीप के एक पर्वत का नाम ।

९. विष्णु भगवान् का पाँचवाँ अवतार जो बलि को छलने के लिये अदिति के गर्भ से हुआ था ।

१०. अठारह पुराणों में से एक ।

११. नीले रंग का बकरा । उ॰— नीले रंग के छाग को वामन कहते हैं ।—बृहत्॰, पृ॰ ३०८ ।

१२. संस्कृत साहित्य में रीति संप्रदाय की प्रतिष्ठा करनेवाले एक आचार्य ।

११. बौना या ठिगना व्यक्ति (को॰) ।

१२. अंकोट या अंकेल का वृक्ष (को॰) ।

१३. एक मास (को॰) ।

१४. पाणिनि के सूत्र पर 'काशिका वृत्ति' नामक भाष्य के प्रणेता (को॰) ।