प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

वापसी ^१ वि॰ [फ़ा॰ वापस] लौटा हुआ या फेरा हुआ । जैसे,— वापसी डाक़ ।

वापसी ^२ संज्ञा स्त्री॰

१. लौटने की क्रिया या भाव । प्रत्यावर्तन । जैसे,—वापसी के समय लेते जाना ।

२. किसी दी हुई वस्तु को फिर लेने या ली हुई वस्तु को फिर देने का काम या भाव ।