हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

वानस्पत्य ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह वृक्ष जिसमें पहलें फूल लगकर पीछे फल लगते हैं । जैसे, आम, जामुन आदि ।

२. बनस्पति का समूह ।

वानस्पत्य ^२ वि॰

१. वृक्ष संबंधी । वृक्ष से प्राप्त होनेवाला । वनस्पति निर्मित, जैसे सोम ।

२. वृक्ष के नीचे रहनेवाला (को॰) ।