प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

वादी ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ वादिन्]

१. वक्ता । बोलनेवाला ।

२. किसी वाद का पहले पहल प्रस्ताव करनेवाला जिसका प्रतिवादी की ओर से खंडन होता है ।

३. व्यवहार में किसी के प्रति कोई अभियोग चलानेवाला । मुकदमा लानेवाला । फरियादी । मुद्दई ।

४. व्याख्याता । अध्य़ापक (को॰) ।

५. राग का मुख्य स्वर (को॰) ।

६. रासायनिक । कामिघागर (को॰) ।

७. गायक ।

८. बाजा बजानेवाला (को॰) ।

९. एक बुद्ध (को॰) ।

वादी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [फ़ा॰]

१. घाटी ।

२. नदीतट का मैदान ।

३. बना जंगल [को॰] ।