वातुल
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनवातुल ^१ वि॰ [सं॰]
१. वायुप्रधान ।
२. वायु के कोप से जिसकी बुद्धि ठिकाने न हो । बातूनी । बकबादी (को॰) ।
३. संधिवात से पीड़ित (को॰) ।
वातुल ^२ संज्ञा पुं॰
१. बावला । उन्मत्त ।
२. पागल । वायु का आवर्त । बवंडर (को॰) ।
वातुल वि॰ [सं॰] दे॰ 'वातुल' । उ॰—उठता वह वातूल वेग से है कब से ।—साकेत, पृ॰ ४०१ ।