हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

वाटर संज्ञा पुं॰ [अं॰] पानी । यौ॰—वाटरकलर=(१) एक प्रकार का रंग । (२) इस रंग से बना चित्र । वाटर पेटिग=वाटरकलर से चित्र बनाना । वाटरपीलो=एक खेल का नाम । वाटरप्रूफ । वाटर मार्क=(१) जल की गहराई का सूचक चिह्न । (२) कागज पर छपा विशेष प्रकार का चिह्न आदि जो प्रकाश के सामने करने पर दिखाई पड़ता है, जैसे मुद्राविनिमय के नोटों आदि पर रहता है । वाटर वर्क्स । वाटरशूट । सोडावाटर आदि ।