वही
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनवही ^१ सर्व॰ [हिं॰ वह + ही]
१. उस तृतीय व्यक्ति की ओर निश्चित रूप से सकेत करनेवाला सर्वनाम, जिसके संबंध में कुछ कहा जा चुका हो । पूर्वोक्त व्यक्ति । जैसे,—(क) यह वही आदमी है जो कल आया था ।
२. निर्दिष्ट व्यक्ति । अन्य नहीं । जैसे— जो पहले वहाँ पहुँचेगा, वही इनाम पावेगा ।
वही ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ वहिन्]
१. बैल ।
२. मोटिया । भारवाहक । बोझा ढोनेवाला [को॰] ।