हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

वहाबी संज्ञा पुं॰ [अ॰] मुसलमानों का एक संप्रदाय जो अब्दुल वहाब नज् दी का चलाया हुआ है । विशेष—अब्दुलवहाब अरब के नज्द नामक स्थान में उत्पन्न हुआ था । वह मुहम्मद साहब के सर्वोच्च पद को अस्वीकार करता था । इस मत के अनुथायी किसी व्यक्ति या स्थानविशेष की प्रतिष्ठा नहीं करते । अब्दुलवहाब ने अनेक मसजिदों और पवित्र स्थानों को गिराया और मुहम्मद साहब की कब्र को भी खोदकर फेंक देना चाहा था । इस मत के अनुयायी अरब और फारस में अधिक हैं ।