वसूल
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनवसूल ^१ वि॰ [अ॰]
१. पास पहुँचा हुआ । मिला हुआ । प्राप्त । जैसे,—खत का वसूल होना ।
२. जो चुका लिया गया हो । जो हाथ में आ गया हो । प्राप्त । लब्ध । जैसे,—लगान वसुल करना, रूपया वसूल करना । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना । मुहा॰—वसूल पाना = दूसरे से जो पाना हो, वह मिल जाना ।
वसूल ^२ संज्ञा पुं॰ दे॰ 'उसूल' ।