हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

वसंतपंचमी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ वसन्तपञ्चमी] माघ महीने की शुक्ल पचमी । विशेष—इस दिन वसंत और रति सहित कामदेव की पूजा करने का विधान है । वसंत राग के सुनने का महाफल है । इस दिन एकाहार व्रत भी किया जाता है ।