हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

वसंततिलक संज्ञा पुं॰ [सं॰ वसन्ततिलक]

१. एक प्रकार के फूल का नाम ।

२. एक वर्णवृत्त जिसके प्रत्येक चरण में तगण, भगण, जगण, जगण, और दो गुरु, इस प्रकार कुल चौदह वर्ण होते हैं । जैसे,—लाली ललाम मृदुता अवलोकनीया ।