हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

वशी ^१ वि॰ [सं॰ वशिन्] [वि॰ स्त्री॰ वशिनी]

१. अपने को वश में रखनेवाला ।

२. वश में किया हुआ । काबू में लाया हुआ । अधीन ।

३. शक्तिशाली (को॰) ।

वशी ^२ संज्ञा पुं॰

१. ऋषि ।

२. शासक । राजा [को॰] ।