हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

वलन संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. ज्योतिष शास्त्रानुसार ग्रह, नक्षत्रादि का सायनांश से हटकर चलना । विचलन । वक्रगति ।

२. गोल में घूमना । चक्कर खाना (को॰) ।

३. क्षोभ (को॰) ।