प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

वरदी संज्ञा स्त्री॰ [अ॰] वह परिधान जो किसी विशेष विभाग के कर्मचारियों के लिये नियत हो । वह पोशाक या पहनावा जो किसी खास महकमे के अफसरों और नौकरों के लिये मुकर्रर हो । जैसे,—पुलिस की वरदी, फौज की वरदी ।