वरदान
वरदान का अर्थ होता है देवी देवताओं या ईश्वर के द्वारा किया गया अनुग्रह।
उदाहरण
- माता जानकी जी ने हनुमान जी को अजर, अमर और गुणनिधि होने का वरदान दिया था।
- लता मंगेषकर जी को मधुर आवाज वरदान में मिला है।
- हिरण्यकश्यपु की बहन होलिका को अग्नि में न जलने का वरदान प्राप्त था।
मूल
- वरदान संस्कृत मूल का शब्द है।
अन्य अर्थ
- वर
संबंधित शब्द
अंग्रेज़ी में
अन्य भारतीय भाषाओं में निकटतम शब्द
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
वरदान संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. किसी देवता या बड़े का प्रसन्न होकर कोई अभिलषित वस्तु या सिद्धि देना । उ॰—देन कहेहु वरदान दुइ तेउ पावत संदेह ।—तुलसी (शब्द॰) । क्रि॰ प्र॰—देना ।
२. किसी फल का लाभ जो किसी को प्रसन्नता से हो । क्रि॰ प्र॰—पाना ।—मिलना ।