प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

वरणीय वि॰ [सं॰] [वि॰ स्त्री॰ वरणीया]

१. पूजनीय । पूज्य ।

२. श्रष्ठ । बड़ा ।

३. चुनने या ग्रहण करने योग्य । उ॰—थी अनंत की गोद सद्दश जो विस्तृत गुहा वहाँ रमणीय । उसमें मनु ने स्थान बनाया सुंदर स्वच्छ और वरणीय ।—कामायनी, पृ॰ ३० ।