प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

वनस्पति ^१ संज्ञा स्त्री॰, पुं॰ [सं॰]

१. वह वृक्ष जिसमें फूल न हो (अर्थात् न दिखाई पड़े) केवल फल ही हों । जैसे,—गूलर, बड़ पीपल आदि वट वर्ग के वृक्ष । (मनु॰) ।

२. वृक्ष मात्र । पेड़ पौधा ।

३. वट वृक्ष । बरगद ।

४. सोम नाम का पौधा (को॰) ।

५. पेड़ का तना । स्कंघ (को॰) ।

६. धरम । बड़ेर । लट्ठा (को॰) ।

७. यज्ञस्तंभा । यूप (को॰) ।

८. काठ का रक्षा कवच (को॰) ।

९. वध्यपंच । फाँसी का तख्ता (को॰) ।

१०. यती । तपस्वी । योगी (को॰) ।

११. मूँगफली, बिनौला, नारियल आदि का जमाया हुआ तेल ।

वनस्पति ^२ संज्ञा पुं॰ धृतराष्ट्र के एक पुत्र का नाम ।