प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

वत्सल ^१ वि॰ [सं॰] [वि॰ स्त्री॰ वत्सला]

१. पुत्र या संतान के प्रति पूर्ण स्नेह से युक्त । बच्चे के प्रेम से भरा हुआ । जैसे,— पुत्रवत्सल पिता, पुत्रवत्सला माता ।

२. अपने से छोटों के प्रति अत्यंत स्नेहवान् या कृपालु । जैसे,—प्रजावत्सल राजा ।

वत्सल संज्ञा पुं॰

१. साहित्य में कुछ लोगों के द्वारा माना हुआ दसवाँ रस । वात्सल्य रस, जिसमें पिता या माता का अपनी संतति के प्रति रतिभाव या प्रेम प्रदर्शित होता है ।

२. घास फूस की आग (को॰) ।

३. विष्णु का एक नाम (को॰) ।