प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

वत्स संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. गाय का बच्चा । बछड़ा ।

२. शिशु । बालक । बच्चा ।

३. वत्सर । वर्ष ।

४. कंस का एक अनुचर । वत्सासुर ।

५. इंद्रजौ ।

६. वक्ष । उर । छाती ।

७. एक देश का नाम जो कोशांबी की राजधानी था और जहाँ का राजा उदयन था ।