वक्ष संज्ञा पुं॰ [सं॰ वक्षस्] १. पेट और गले के बीच में पड़नेवाला भाग जिसमें स्त्रियों के स्तन और पुरुषों के स्तन के से चिह्न होते हैं । छाती । उरस्थल । २. बैल । वृषभ । ३. शक्ति । बल । ताकत (को॰) ।