वक्रगति संज्ञा पुं॰ [सं॰] १. भौम । मंगल । २. ग्रहलाघव के अनुसार वे ग्रह जो सुर्य से पाँचवें, छठे, सातवें और आठवें हों । इस प्रकार मंगल ३६ दिन, बुध २१ दिन, बृहस्पति १०० दिन, शुक्र १२ दिन और शनि १८४ दिन वक्री होता है ।