वककच्छ संज्ञा पुं॰ [सं॰] एक प्राचीन जनपद जो नर्मदा के किनारे था । विशेष—कथासरित्सागर में लिखा है कि उज्जयिनी के राजा सातवाहन सर्ववर्मा ने कलाप व्याकरण का अध्ययन करके अपने गुरु को यह राज्य गुरुदक्षिणा में दिया था ।