वक संज्ञा पुं॰ [सं॰] १. बगला नाम का पक्षी । २. अगस्त का पेड़ या फूल । ३. एक दैत्य का नाम जिसे श्रीकृष्ण ने बाल्यावस्था में मारा था । ४. एक राक्षस जिसे भीम ने मारा था । ५. कुबेर । ६. एक यक्ष का नाम । ७. एक जाति का नाम । ८. वंचक । ठग । ढोंगी (को॰) ।