प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

वक संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. बगला नाम का पक्षी ।

२. अगस्त का पेड़ या फूल ।

३. एक दैत्य का नाम जिसे श्रीकृष्ण ने बाल्यावस्था में मारा था ।

४. एक राक्षस जिसे भीम ने मारा था ।

५. कुबेर ।

६. एक यक्ष का नाम ।

७. एक जाति का नाम ।

८. वंचक । ठग । ढोंगी (को॰) ।