हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

वंशपत्री संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. एक प्रकार की हींग ।

२. एक घास जिसे बाँसा कहते हैं । विशेष—इसकी पत्तियाँ बाँस की पत्तियों से मिलती हैं । वैद्यक में यह शीतल, मधुर, रुचिकारी तथा रक्तपित्त के दोषों को शांत करनेवाली कही गई है । पर्या॰—वंशदला । जीरिका । जीर्णपत्रिका । वेणुपत्री । पिंडा । शिराटिका ।