हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

वंशज ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. बाँस का चावल या बीज ।

२. पुत्र ।

३. कुल में उत्पन्न पुरुष । संतान । संतति । औलाद ।

४. वंश- लोचन (को॰) ।

वंशज ^२ वि॰

१. बाँस का बना हुआ ।

२. अच्छे कुल में उत्पन्न ।

३. (किसी) वंश में उत्पन्न [को॰] ।