प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

वंक्षु संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ वङ्क्षु]

१. आक्सस नदी जो हिंदूकुश पर्वत से निकलकर मध्य एशिया में बहती हुई आरल समुद्र में गिरती है । विशेष—इस नदी का नाम वेदों में कई जगह आया है । पुराणों में यह केतुमाल वर्ष की एक नदी कही गई है । महाभारत में इसकी गणना पवित्र नदियों में की गई है । रघुवंश की प्राचीन प्रतियों में भी रघु के दिग्विजय के अंतर्गत इस नदी का उल्लेख है और इसके किनारे हूणों की बस्ती कही गई है ।

२. गंगा की एक छोटी सी शाखा (को॰) ।