लौटाना
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनलौटाना क्रि॰ स॰ [हिं॰ लौटना का सक॰ रुप]
१. फेरना । पलटाना ।
२. वापस करना । जैसे,—(क) यदि आप वहाँ जायँ, तो उन्हें लौटाकर ला सकते हैं । (ख) अब आप ये सब पुस्तकें उन्हें लौटा दें ।
३. किसी को उल्टे मुँह फेरना । वापस करना ।
४. ऊपर नीचे करना । जैसे,—कपड़ा लौटाना । (क्व॰) ।