हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

लोमहर्षण ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. पुराणों के अनुसार व्यास के एक शिष्य का नाम तथा उग्रश्रवा के पिता थे । इन्हीं को सुत कहते हैं ।

२. रोमाच ।

लोमहर्षण ^२ वि॰ ऐसा भीषण जिससे रोएँ खड़े हो जाय । बहुत अधिक भयानक ।