प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

लेह ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. दे॰ 'अवलेह' ।

२. लेहन करनेवाला (को॰) ।

३. खाना । आहार । भोजन (को॰) ।

४. ग्रहण का एक भेद जिसमें पृथ्वी की छाया (या राहु) सूर्य या चंद्रबिंब को जीभ के समान चाटता हुआ जान पड़ता है ।

लेह ^२ संज्ञा पुं॰ [देश॰] लोध नामक वृक्ष । विशेष दे॰ 'लोध' ।