हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

लेबर संज्ञा पुं॰ [अ॰]

१. श्रम । मेहनत (विशेषत: शारीरिक) ।

२. श्रमिक वर्ग [ को॰] । यौ॰—लेबरपार्टी = वह संगठन या दल जो श्रमिकों का प्रतिनिधित् व करता हो । लेबर मेंबर = शासन में श्रमिक वर्ग का प्रिनिधि सदस्य । लेबर यूनियन = मजदूरों का संघ ।