लेनदेन
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनलेनदेन संज्ञा पुं॰ [हिं॰ लेना + देना]
१. लेने और देने का व्यवहार । आदान प्रदान ।
२. रुपया ऋण देने और ऋण लेने का व्यवहार जो किसी के साथ किया जाय । जैसे, हमारा उसका लेनदेन नहीं है ।
३. रुपए लेने देने का व्यवसाय । महाजनी । जैसे,— उसके यहाँ रुपए का लेनदेन होता हैं । मुहा॰—लेनदेन न होना = व्यवहार न होना । सरोकार न होना । सबंध या प्रयोजन न होना । उ॰—हमें कछु लेन न देन है ऐ बीर तुम्हारे ।—सूर (शब्द॰) ।