लूती
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनलूती ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हि॰ लूता] पतली लकड़ी जिसका एक सिरा जलता हो । लुआठी । मुहा॰—लूती लगाना=आग लगाना ।
लूती ^२ वि॰ [अ॰]
१. धृष्ट । बेहया । ढीठ ।
२. स्वेच्छाचारी । धर्म अधर्म का विचार न करनेवाला ।
३. अप्राकृतिक व्यभिचार करनेवाला । गुदामैथुन करनेवाला ।
४. लूत द्वारा प्रवर्तित संप्र- दाय या वंश का [को॰] ।