प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

लुगाई संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ लोग] स्त्री । औरत । उ॰— (क) लगलगा बातनि अलग लग लगी आवै लोगन की लंग ज्यों लुगाइन की लागरी ।—देव (शब्द॰) । (ख) औध तजी मग वास के रूष ज्यों पंथ के साथ ज्यों लोग लुगाई ।—तुलसी (शब्द॰) ।

२. पत्नी । जोरू ।