प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

लुक संज्ञा पुं॰ [हिं॰ लोक(=चमकना)]

१. वह लेप जिसे फेरने से वस्तुओं (मिट्टी के बरतन आदि) पर चमक आ जाती है । चमकदार रोगन । वार्निश । क्रि॰ प्र॰—फेरना ।

२. आग की लपट । लौ । ज्वाला ।

३. स्फुलिंग । चिनगारी ।