लुंडा ^१ वि॰ [सं॰ रुण्ड] [वि॰ स्त्री॰ अल्पा॰ लुंडी] १. जिसकी पूँछ और पर झड़ गए हों या उखाड़ लिए गए हों । (पक्षी) । २. जिसकी पूँछ पर बाल न हों । (बैल) ।
लुंडा ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ लुण्डिका] साफ किए हुए लपेटे सूत की पिंडी । कुकड़ी ।