लिपाई संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ लिपना] १. किसी रंग या घुली हुई गीली वस्तु की तह फैलाने की क्रिया या भाव । २. दीवार या जमीन पर घुली हुई मिट्टी या गोबर की तह फैलाना । लेपना । पोताई । ३. लीपने की मजदूरी ।