लिखित
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनलिखित ^१ वि॰ [सं॰] लिखा हुआ । लिपिबद्ध किया हुआ । अंकित ।
लिखित ^२ संज्ञा पुं॰
१. लिखी हुई बात । लेख । विशेष—व्यवहार (मामले, मुकदमे) में 'लिखित' चार प्रकार के प्रमाणों में से एक है । साक्षियों में भी एक 'लिखित' साक्षी होते हैं । अर्थी जिसे लाकर लिखा दे, वह लिखित साक्षी होगा । (मिताक्षरा) ।
२. रचना, लेख या पुस्तक आदि ।
३. लिखी हुई सनद । प्रमाण- पत्र ।
४. एक स्मृतिकार ऋषि ।
५. चित्र । तसवीर (को॰) ।