प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

लिंगायत संज्ञा पुं॰ [सं॰ लिङ्गायत] एक शैव संप्रदाय जिसका प्रचार दक्षिण में बहुत है । विशेष—इस संप्रदाय के लोग शिव के अनन्य उपासक हैं और सोने या चाँदी के संपुट में शिवलिंग रखकर बाहु या गले में पहने रहते हैं । ये लोग 'जंगम' भो कहलाते हैं । इनके आचार और संस्कार भी औरों से विलक्षण होते हैं ।