हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

लालित्य संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. ललित होने का भाव । सौंदर्य । सुंदरता । सरसता । मनोहरता । जैसे,—आपकी भाषा में बहुत अधिक लालित्य होता है ।

२. श्रृंगारिक चेष्टा । हाव भाव । विभ्रम (को॰) ।