हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

लाम ^१ संज्ञा पुं॰ [फा़॰ लार्म]

१. सेना । फौज । मुहा॰—लाम पर जाना = लड़ाई पर जाना । मोर्चें पर जाना । लाम बाँधना = चढ़ाई के लिये सेना तैयार करना ।

२. बहुत से लोगों का समूह । मुहा॰—लाम बाँधना = (१) बहुत से लोगों को एकत्र करता । (२) बहुत सा सामान जमा करना ।

लाम † ^२ क्रि॰ वि॰ [सं॰ लम्ब] फासले पर । दूर ।

लाम ^३ संज्ञा पुं॰ [अ॰] अरबी का एक अक्षर ।