प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

लांगल संज्ञा पुं॰ [सं॰ लाङ्गल]

१. खेत जोतने का हल ।

२. हल के आकार का काष्ठ (को॰) ।

३. एक प्रकार की मजबूत लकड़ी जो मकानों के बनाने में काम आती है (को॰) ।

४. फल तोड़ने का एक प्रकार का /?/ जिसके सिरे पर एक जाली बँधी रहती है (को॰) ।

५. चंद्रमा का अर्धान्नत श्रृंग ।

६. शिश्न । लिंग ।

७. एक प्रकार का फूल ।

८. एक प्रकार का चावल (को॰) ।

९. ताड़ का पेड़ ।