हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

लाघव संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. लघु होने का भाव । लघुता । हलकापन या छोटापन ।

२. थोड़ा होने का भाव । कमी । अल्पता ।

३. हाथ की सफाई । फुर्ती । तेजी । जैसे, हस्तलाघव ।

४. नपुंसकता ।

५. आरोग्यता । नीरोगता । तंदुरुस्ती ।

६. विवेक का अभाव । विवेकहीनता (को॰) ।

७. महत्वहीनता । कुछ महत्व का न होना (को॰) ।

८. चपलता । चंचलता । जैसे, बुद्धिलाघव (को॰) ।

लाघव अव्य॰ [सं॰] फुरती से । जल्दी से । सहज में । उ॰—अति लाघव उठाय धनु लीन्हा ।—तुलसी (शब्द॰) ।