लाइन
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनलाइन संज्ञा स्त्री॰ [अं॰]
१. कतार । अवली ।
२. पंक्ति । सतर ।
३. रेखा । लकीर ।
४. रेल की सड़क ।
५. घरों की वह पंक्ति जिनमें सिपाही रहते हैं । बारिक । लैन ।
६. व्यवसाय क्षेत्र । पेशा । जैसे,—(क) डाकटरी लाइन अच्छी है, उसमें दो पैसे मिलते हैं । (ख) अनेक नवयुवक पत्रकार का काम करना चाहते हैं । राष्ट्रीय विद्यापीठों, गुरुकुलों के कितने ही स्नातक इस लाइन में आना चाहते हैं ।
लाइन क्लियर संज्ञा पुं॰ [अं॰] रेलवे में संकेत या पत्र जो किसी रेलगाडी के ड्राइवर को यह सूचित करने के लिये दिया जाता हे कि तुम्हारी जाने के लिये रास्ता साफ है । (बिना यह संकेत या पत्र पाए वह गाड़ी आगे नहीं बढ़ा सकता ।) क्रि॰ प्र॰—देना ।—पाना ।—मिलना ।