प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

लाँघना क्रि॰ स॰ [सं॰ लङ्घन]

१. किसी चीज के इस पार से उस पार जाना । डाँकना । नाँघना । जैसे,—लड़के को लाँघकर मत जाया करो ।

२. किसी वस्तु को उछलकर पार करना । जैसे,— यह नाला तो तुम यों ही लाँघ सकते हो । संयो॰ क्रि॰—जाना ।