लहरा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनलहरा ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ लहर]
१. लहर । तरंग ।
२. मौज । आनंद । मजा ।
३. बाजों की वह गत जो आरंभ में नाचने या गाने के पहले समाँ बाँधने और आनद बढ़नि के लिये बजाई जाती है । (इसमें कुछ गाना नहीं होता, केवल ताल और स्वरों की लय मात्र होती है ।)
४. कुछ देर तक बादलों का बरसना । कुछ समय तक जोरों की वर्षा होना । झर । झड़ो । झोंका ।
लहरा ^२ संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक प्रकार की घास ।