हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

लहजा ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰ लहजह्] गाने या बोलने का ढंग । स्वर । लय । जैसे,—वह बड़े अच्छे लहजे से गाता है ।

लहजा ^२ संज्ञा पुं॰ [अ॰ लहज़ा] पल । अल्पकाल । क्षण । मुहा॰—लहजा भर = क्षण भर । थोड़ी देर ।