प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

लवंग संज्ञा पुं॰ [सं॰ लवङ्ग]

१. मलक्का द्विप, जंजिवार तथा दक्षिण भारत में होनेवाला एक पेड़ जिसकी सूखी कलियाँ मसाले और दवा के काम में आती हैं । विशेष—दे॰ 'लौंग' ।

२. उक्त वृक्ष की सूखी कली ।