हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

लपसी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ लप्सिका]

१. भुने हुए आटे में चीनी का शरबत डालकर पकाई हुई बहुत गाढ़ी लेई जो खाई जाती है । थोड़े घी का हलुवा ।

२. गोली गाढ़ी वस्तु । जैसे,— आज की तरकारी तो लपसी हो गई ।

३. पानी में औटाया हुआ आटा जिसमें नमक मिला होता है और जो जेल में कैदियों को दिया जाता है । लपटा ।